सूचना
नई शिक्षानीति 2020 के अनुसार संस्कृत विभाग डी,ए,वी पी,जी कालेज वाराणसी नियमित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम के रूप में वैदिक गणित प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम certificate course
का शुभारम्भ करने जा रहा हैं। इसी की पूर्वपीठिका के रूप में राष्ट्रीय दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 09/11/2022 होगा जिसमें वैदिक गणित के प्रख्यात विद्वान् राष्ट्रपति सम्मानित प्रोÛ सुद्युम्नाचार्य (निदेशक वेद वाणी वितान , प्राच्यविद्या शोध संस्थान सतना मध्य प्रदेश) तथा डॉ प्रशान्त शिव शर्मा गोंडिया महाराष्ट्र प्रोÛ कैलाश विश्वकर्मा, डॉ एसÛएलÛ मौर्या डॉ पंकज जी, डॉ कृष्ण मुरारी त्रिपाठी जी, डॉ आदित्यराज पाठक जी वेद विज्ञान केन्द्र बीÛएचÛयÛू वाराणसी प्रोÛ श्यामदेव मिश्र ज्योतिष विभागाध्यक्ष के, सं, वि, वि, जम्मू तथा डॉ मधुसूधन मिश्र ज्योतिष विभाग सं,सं,वि,वि वाराणसी प्रमुख रूप से वक्ताओं के रूप में सम्बोधित करेगें। प्रतियोगी परीक्षाओं में गणितीय प्रश्नों के समाधान हेतु यह पाठ्यक्रम अत्यन्त आवश्यक हैं।
पंजीयन लिंक
पंजीयन शुल्क (छात्रों के लिए) रू. 100/-मात्र
(शोध छात्रों के लिए ) रू. 200/-मात्र
(अध्यापकों के लिए) रू. 500/-
आयोजक-संस्कृत विभाग, डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज, वाराणसी
कार्यशाला के उपरान्त समस्त पंजीकृत अध्येताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।
(ऑफलाईन पंजीयन के लिए संस्कृत विभाग में संपर्क करें)
Google form registration link: https://forms.gle/A7TpHNGWJmM7CUtf7