डीएवी पीजी कॉलेज के युवा महोत्सव उड़ान – 23 में युवाओं ने प्रतिभा की ऊंची उड़ान भरी। गायन, वादन, नृत्य की त्रिवेणी तो अनवरत बहती ही रही साथ ही नवोदित कलाकारों ने रंगमंच के जरिए भी सबके दिल में अमिट छाप छोड़ी। हर कोई युवाओं केप्रदर्शन का मुरीद नजर आया। महाविद्यालय के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में सोमवार को आयोजित महोत्सव की सबसे खास प्रस्तुति आजादी के अमृत महोत्सव पर काशी की बेटी वीरांगना लक्ष्मीबाई पर आधारित माईम की रही। छात्र सैफ अली खान एवं प्रियांशी अग्रवाल सहित टीम द्वारा अभिनीत माईम में वीरांगना के शौर्य एवं पराक्रम की गाथा देख हर किसी की आखें नम हो गयी। इसके अलावा हिन्दी साहित्यकार शरद जोशी द्वारा लिखित एक था गधा नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के जरिए राजनीतिक दशा दिशा पर करारा कटाक्ष प्रस्तुत किया गया। नाटक में वर्षा शुक्ला, वैष्णवी सिंह, श्रुति, कुमुद, अक्षत, आर्यन आदि मुख्य भूमिका में रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम – उड़ान – 23 में रंगमंच के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बयार भी खूब बहती रही। बी.कॉम की छात्राओं ने समूह लोकनृत्य गुजराती गरबा प्रस्तुत कर खूब तालियॉ बटोरी। एमए की छात्रा जूही द्वाराशास्त्रीय नृत्य, खुशी आहूजा द्वारा नारी सशक्तीकरण पर क्रिएटिव डांस, रोशनी द्वारा भरतनाट्यम में शिव तांड़व की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। गायन में परी चौबे, अमन, शशांक आदि द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किया गया। प्रतीक दूबे ने एकल तबला वादन कर सबको आनन्दित कर दिया। दिव्या शर्मा एवं टीम ने देशभक्ति गीतप्रस्तुत किया। वहीं काव्य पाठ में कौस्तुभराज यादव, शुभम कुमार एवं सिमरन राज ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही साहित्यिक विधाओं में छात्र – छात्राओं ने जी – 20 पर आधारित पेटिंग एवं स्केच बनाया। योग शिक्षक मनीष कुशवाहा के निर्देशन में योग की भी शानदार प्रस्तुतियॉ हुई। संचालन छात्र विद्या वैभव भारद्वाज एवं वर्षा शुक्ला ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संगीतकार त्रिलोकी नाथ मिश्रा, प्रो. आर.एन सिंह, प्रो. सत्यदेव सिंह, डॉ. उषा किरण सिंह, अजीत कुमार सिंह यादव द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजन प्रो. अनूप कुमार मिश्रा ने स्वागत एवं डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. सत्यगोपाल जी, डॉ. पी.के सेन, प्रो. विक्रमादित्य राय, प्रो. समीर कुमार पाठक, डॉ. राहुल, डॉ. पारुल जैन, प्रो. ऋचारानी यादव, डॉ. विजयनाथ दूबे, प्रो. पूनम सिंह, डॉ. संगीता जैन, डॉ. मीनू लाकड़ा, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. तरू सिंह आदि उपस्थित रहे।