डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज उर्दू विभाग के विद्यार्थी फ़ोरम “आइना-ए-अदब” के ज़ेर-ए-एहतेमाम दिनांक 21.12.2022 को अपराह्न 01:00 बजे एक “उर्दू प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की रूप रेखा 19.12.2022 को विभाग्याध्यक्ष डॉक्टर हबीबुल्लाह और अतिथि प्रवक्ता डॉक्टर नाहीद फ़ातिमा ने सम्मिलित रूप से तैयार किया। प्रतियोगिता के उपरान्त छात्रों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई। इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्रों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान
प्राप्त किया।
असरार अंसारी (प्रथम)A. IIIrd Semester
तौहीद आलम (द्वितीय) A. VIth Semester
मुहम्मद ज़की (तृतीय) B.A. Irst Semester