डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के छात्र मंच की ओर से आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नीमा नसरीन और विदुषी ने पहला स्थान हासिल किया. छात्रों ने ध्यान का मानव मष्तिष्क पर प्रभाव, अवसाद व मानव स्वास्थ्य और भाषा व व्यक्तित्व आदि विषयों पर PPT प्रस्तुत किया. महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर सत्यगोपालजी ने कहा कि अपने ज्ञान को अभिव्यक्त करने का सबसे सर्वोत्तम मंच है. विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ऋचा रानी यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अंतर्मन को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस मंच को शुरू किया गया है. कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेन्द्र कुमार सिंह, डा. राजेश झा, प्रशांत रघुवंशी आदि उपस्थित थे.