डी.ए.वी. पी.जी. कालेज के मनोविज्ञान विभाग में स्टूडेंट यूथ फोरम ’’ साइकोजेनेसिस ’’ बैनर के अंतर्गत स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’ स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता था ’’ इस कार्यक्रम में पी.जी.डिप्लोमा़. एम.ए. प्रथम एवं एम.ए. तृतीय के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया । आज समाज में बढती हुई आत्महत्या की प्रवृतिए ड््रग एडिक्श्न की प्रवृति तथा हिंसात्मक प्रवृतियां एक युवा पीढी को बर्बाद कर रही है। इस पर कैसे नियंत्रण किया जाये एवं समाज को खुशहाली कैसे प्रदान की जाए। इस विषय पर बहुत सारे पेपर प्रस्तुत किया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग के विभागाअध्यक्ष डा0 सत्यगोपाल जी ने किया तथा कहा की जब तक युवाा पीढी में संवेगात्मक परिपक्वता एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों का विकास नहीं होगा तब तक हमारी युवा पीढी इन नकारात्मक विकारों का शिकार होती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन पी.जी.डिप्लोमा की छात्रा प्रार्थना मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की डा0 ऋचा रानीए डा0 कल्पना सिंहए डा0 शैलजा सिंहए डा0 अखिलेन्द्र सिंहए डा0 कमालुद्दीन शेख और रजनीश कुमारए प्रशांत राज एवं दिनेश कुमार आदि उपस्थ्ति थे।
It gives chance to enhance hidden skills and talent. I thanks to Dr. P.K. Khatri Sir, Honorary Director (SAMBAL DE ADDICTION CENTER) and Dr. Divya Prasad, clinical Psychologist ( NUR MANZIL) Lucknow.