संस्कृत ओलंपियाड 2025 में उज्ज्वल को स्वर्ण तथा अपर्णा को कांस्यपदक
भारतीय ज्ञान परंपरा ओलिंपियाड-2025 में डीएवी पीजी कालेज के एमए के उज्जवल तिवारी को स्वर्ण पदक व अपर्णा तिवारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की ओर से
आनलाइन मोड में आयोजित ओलिंपियाड में डीएवी के दोनों विद्यार्थियों ने महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। इसमें बीएचयू, इलाहाबाद विवि, संपूर्णानंद संस्कृत विवि सहित अन्य कालेजों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। प्रबंधक अजीत सिंह यादव, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो0 मिश्रीलाल, उपप्राचार्य प्रो0 संगीता जैन, विभागाध्यक्ष प्रो0 पूनम सिंह, डाॅ0 दीपक शर्मा ने उज्जवल व अपर्णा को सम्मानित किया।
भारतीय संस्कृति एवं जीवनदर्शन के प्रति अभिरूचि जागृत करने के उद्देश्य से ज्ञान प्रवाह (सांस्कृतिक शोध अध्ययन केन्द्र) के ‘‘प्रेरणा-प्रवाह‘‘ प्रकल्प के अन्तर्गत दिनांक 11.04.2025 को आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता कण्ठस्थ पाठ प्रोत्साहन उच्चशिक्षा स्तर की प्रतियोगिता में संस्कृत विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र विभागीय समस्त प्राध्यापकों के निर्देशन में स्नातक प्रथम वर्ष से वृषभानु तिवारी,
स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष से साकेत वत्स एवं संदीप खनाल तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष से ईशान्त त्रिपाठी ने प्रतिभाग कर पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र एवं श्रीमद्भगवद्गीता प्राप्त किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व कलासंकायाध्यक्ष, काशी हिन्दू विश्वविद्यायल से प्रो0 श्री किशोर मिश्र रहे। निर्णायक पूर्व विभागाध्यक्षा, संस्कृत विभाग प्रो0 मनुलता शर्मा एवं डाँ0 गंगाधर मिश्रा रहंें। यह कार्यक्रम वर्तमान शैक्षिक परिधि में सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर वर्तमान अपेक्षा के अनुरूप व्यवहार एवं कर्म की मर्यादा के प्रति छात्रों में चेतना भरने की दृष्टि से अत्यंत प्रभावपूर्ण रहा। इस अवसर पर काशी के अन्य महाविद्यालयों से भी विद्यार्थियों की उपस्थित रही।
महाकविकालिदास साहित्य पर आधारित छन्दोगान कार्यक्रम में दिनांक 28 मार्च 2025 को ज्ञान प्रवाह, सांस्कृतिक शोध अध्ययन केन्द्र वाराणसी में संस्कृत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भिन्न-भिन्न छन्दों मंे कालिदासीय पद्य की सस्वर एवं भावपूर्ण प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय से आये प्रतिभागियों के मध्य स्नातक प्रथम
वर्ष से वृषभानु तिवारी एवं शिवेन्द्र कुमार तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष से उज्ज्वल तिवारी एवं अपर्णा ने कालिदास की रचनाओं से भारतीयसंस्कृति एवं जीवन-मूल्यों पर आधारित श्लोकों का छन्द के अनुरूप सस्वरगान प्रस्तुत कर प्रमाण पत्र अर्जित किया। इस अवसर पर उक्त संस्था द्वारा महाविद्यालय के संस्कृतविभाग को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

स्तोत्र पाठ (प्रथम) संस्कृत विभाग, कला संकाय (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) 17 जनवरी 2025

गीता समिति मालवीय भवन (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय)

श्लोकान्त्याक्षरी संस्कृत विभाग, कला संकाय (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) 17 जनवरी 2025













है| राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष संघचालक मोहन भागवत भी जनआस्था से जुड़े आयोजन में शामिल होंगे। इस खास अनुष्ठान में देश भर से दस हजार से अधिक साधु-संत, बटुक व वैदिक ब्राह्मण जुट रहे हैं।