Name of the institution: Mansik Swasthya Sansthan & Chikitsalya.

Location: Agra

Date of visit: 08/06/2024

Purpose of visit: One day field trip

Objective: To understand the functioning of Psychiatric hospital and learn about the various amenities, the institution provides, along with practical learning of different kinds of disorders and how they are treated.

A BRIEF HISTORY OF INSTITUTION:

The Institute of Mental Health and Hospital Agra, previously known as Agra Lunatic Asylum was established in 1859, in British Raj by State government of Uttar Pradesh. The Institute of Mental Health and Hospital spread over a campus of 172.8 acres in Agra in front of Bilochpura Railway Station near Sikendra. The institute is very famous in India for its treatment, research and training on human mental disorder.
The first asylum in India is founded by British Government in 1745 in Bombay and second in 1784 in Calcutta. Few more asylums are also founded by British Government in 1857 in big cities of India. In 1859, Agra asylum was also founded by British Government. The Institute of Mental Health and Hospital Agra was established in September 1859, and renamed to Mental Hospital Agra in 1925. Previously it was managed under the provisions of Indian Lunacy Act, 1912. Nowadays it is managed under the provisions of Mental Healthcare Act 2017. In 1994 it was again renamed to Agra Mansik Arogyashala by Honourable Supreme Cour of India and made it an autonomous institution which aimed to improve treatment and care of mentally ill persons and provide professional education, training and research on mental health. On 8 February 2001 it again renamed as Institute of Mental Health and Hospital Agra.

 AIMS AND OBJECTIVES 

  • Treatment and diagnosis: Provide diagnostic and therapeutic services for mental patients
  • Rehabilitation: Provide social and occupational rehabilitation for mental patients
  • Training: Provide professional and paraprofessional training in psychiatry, clinical psychology, psychiatric social work, and psychiatric nursing
  • Community services: Extend mental health services to the community by training medical and para-medical personnel
  • Research: Conduct research in behavioral sciences.

OBSERVATION MADE:

Our visit started with Ms. Madhu showing us the campus. She started off with the registration office, which is required to provide services of the hospital to the patients. After that she showed us Out-Patient Department [OPD], diagnosis and medical care is provided to the patients. Then, we moved to psychologists cabin where they see the patients, along with the psychotherapy unit, which employs a group of techniques that help patients change behaviors, thoughts and emotions that cause problem and distress. During the process, a trained psychotherapist helps the patient tackle specific or general problems.
Then we moved further to see different wards. The institute has sanctioned bed strength of 718 patients, 543 male and 175 female. There are 30 wards including paying and non-paying. For intensive care and management of physically ill psychiatric patients, there are two infirmaries one each in male and female section.
Two new wards have been created in the institute, i.e. family ward and short stay ward.
Medical Store: The institute has a centralized medical store to procure the stock of medicines and to supply dispensary from where it is distributed to the respective wards and OPD patients.
 Family ward: In family ward patients are admitted along with their family members so that the patient may be treated in the family environment. It significantly reduces the average stay of the patient in the hospital. Children below 18 years of age are admitted in the family ward. There are separate wards for male and female patients. Relatives of the patients stay with them in the ward.
Kitchen:  Food for patients is prepared in the kitchen, they have four meals a day.
Half-way home:  It is a special place, which is meant for patients who are functional or have less symptoms but don’t want to go home or whose family members are not willing to take them back home live here.
Occupational therapy and Rehabilitation Center:  This place is again special, because it provides patients with an opportunity to be independent and learn skills. The activities of occupational therapy unit are meant to provide skill training to the patients for restoration of their vocational potential. At present male patients are being trained in tailoring, carpentry, candle making, envelope making, chalk making, Dona making, weaving, spiral binding and lamination. Female occupational therapy unit is equipped with tailoring, embroidery, and painting, craftwork and artificial jewellery making with recreational and reading facilities. To rehabilitate the patients many of them have been given the jobs of ward attendance. Patients are also involved in cleanliness of ward premises.
Recreation therapy unit:  the recreation therapy unit is augmented with number of indoor and outdoor games such as carom, chess, Ludo, volleyball and badminton. Recreation facilities like color television, playing cards, Ludo, volleyball have also been provided in the wards for optimum benefits to the patients.
Electro Convulsive therapy: An air conditioned and computerized electro convulsive therapy unit is established. Modified ECT (Electro Convulsive Therapy) under general anesthesia is being given. The unit is equipped with modern equipments. Latest and safe medicines are used for inducing brief anesthesia before ECT is administered.

Conclusion

Mansik Swasthya Sansthan & Chikitsalya, agra is premium institute when it comes to mental health. It has been a wonderful experience visiting here for a day. It was an opportunity to learn in practical terms what we have learnt in theory. We were overwhelmed, seeing all the facilities which has been provided to all the patients. Everything was inspiring, the security outside every ward, patients learning different kinds of skills, entertainment room, everything was beautiful. Overall, it has been a delightful time being there, living and learning.
डी ए वी पी जी कॉलेज में शनिवार को आईक्यूऐसी के अंतर्गत दिव्यांग कमेटी, मनोविज्ञान विभाग एवं किरण सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों का मनो-सामाजिक पुनर्वास विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता महिला महाविद्यालय BHU के सहायक प्रोफ़ेसर डॉक्टर निधि मिश्रा ने कहा कि आज वह दौर आ गया है जिसमें दिव्यांगजनों को भी सामान्य व्यक्ति के तौर पर स्विकोरोक्ति मिले, इसके लिए आवश्यक है समावेशी शिक्षा की बात को धरातल पर उतारने की. विशिष्ट वक्ता सामाजिक एकता विभाग, किरण सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र राय ने दिव्यांगजनों के लिए रोज़गार के अवसरों, सरकारी योजनाओं और उनकी जीवन यापन के तरीक़ों की चर्चा की. मनोविज्ञान विभाग DAV PG कॉलेज की विभाग अध्यक्ष प्रोफ़ेसर ऋचा रानी यादव ने मनोसामाजिक विषय पर व्याख्यान दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्रचार्य प्रोफ़ेसर सत्यगोपाल जी ने किया. स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमालुद्दीन शेख़, विषय स्थापना डा. पारुल जैन, सञ्चालन डॉक्टर तरु सिंह, एवं धन्यवाद् ज्ञापन मितिन आहूजा ने किया. इस मौक़े पर मधु सिसोदिया, डा .हबीबुल्ला, डॉक्टर कल्पना सिंह, डॉक्टर हसन बानो, डॉक्टर नेहा चौधरी, डा. नजमुल हसन, डॉक्टर राजेश झा, डा. नाहिद,  प्रशांत रघुवंशी आदि शामिल रहे.
कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगायी गई थी. कार्यक्रम में दिव्यांगों के जीवन पर आधारित वार्षिक कैलेंडर का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया. इस मौक़े पर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गई.

मनोविज्ञान विभाग में मंगलवार को इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता BHU की प्रोफ़ेसर पूर्णिमा निजी एवं पेशेवर जीवन में मनोविज्ञान की भूमिका विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान स्वयं को प्रेरित करने वाला विषय है जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान भी मनोविज्ञान के ज़रिये ढूंढा जा सकता है प्रोफ़ेसर अवस्थी ने कहा कि मनोवैज्ञानिक ही दूसरे के मन की व्यथा को समझ कर उसे दूर कर सकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रचार प्रोफ़ेसर सकते गोपाल जी ने किया स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर विचरण यादव ने किया संचालन डॉक्टर कल्पना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अज़ीज़ यह मेरी दिया कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह प्रशांत रघुवंशी आदि उपस्थित थे
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डी ए वी पी जी कॉलेज की मनोविज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को “युवाओं में डिप्रेशन : एक जटिल समस्या” विषयक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक डॉक्टर श्रेयांश द्विवेदी ने कहा कि नकारात्मक विचार धीरे-धीरे डिप्रेशन की ओर ले जाता है. उन्होंने कहा कि डिप्रेशन के लक्षण भी भिन्न-भिन्न होते हैं. कुछ मरीज़ों में भूख और नीद बढ़ने की भी समस्या दिखलाई पड़ती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर सत्यगोपालजी ने किया और कहा कि कॉलेज का मनोविज्ञान विभाग डिप्रेशन के मरीज़ों के लिए “खोलो मन के द्वार” अभियान शुरू करने जा रहा है. स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रिचा रानी यादव ने किया, संचालन कल्पना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कमालुद्दीन शेख़ ने किया. कार्यक्रम में अखिलेन्द्र कुमार सिंह, डा राजेश झा और प्रशांत रघुवंशी आदि उपस्थित थे. 
डी ए वी पी जी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को विश्व अल्ज़ाइमर दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी हुई. अल्ज़ाइमर व डिमेंशिया जागरूकता व सावधानियां विषय पर मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर सत्यगोपालजी ने कहा कि लोगों में भूलने की बीमारी सामान्य है हालाँकि इसे हल्के में न लें. यह व्यक्ति को धीरे-धीरे गंभीर बीमारी की ओर ले जाता है इसकी जाँच घर बैठे ही कुछ न्यूरोसाइकोलॉजिकल परीक्षण से की जा सकती है. मनोविज्ञान विभाग ने 10 पॉइंट का टेस्ट तैयार किया है
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में सोमवार को डी ए वी पी जी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग एवं सिप्सा द्वारा संचालित यूथ फ्रेंडली सेंटर के संयुक्त के तत्वाधान में मनोविज्ञान सामाजिक परिपेक्ष्य में आत्महत्या विचार का आकलन एवं प्रबंधन विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सिम्पोजियम का आयोजन  किया गया है मुख्या वक्ता आई एम एस, बी एच यू के वरिष्ठ मनोचिकित्सक प्रोफेसर अच्युत कुमार पाण्डेय ने मनोविज्ञान के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्महत्या का मूल कारण तनाव नहीं है ऐसे में आत्महत्या अपराध की श्रेणी से हटाकर बीमारी की श्रेणी में शामिल किया गया है युवाओं में आत्महत्या के मामले में काफ़ी वृद्धि हो रही है यदि ऐसे ही आकंडे बढ़ते रहे तो भारत अपनी युवा आबादी खो देगा. मनोवैज्ञानिक का यह दायित्व है कि वह मनोरोगी द्वारा दी गई आत्महत्या की धमकी को हल्के में न लें और उनके साथ मित्रवत व्यवहार कर समस्या को समाधान की ओर ले जाएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर सत्यगोपालजी ने कहा कि व्यक्ति स्वयं को अकेला और उपेछित महसूस करता है तब उसके अंदर आत्महत्या जैसी प्रवृति जागृत होती है. मनोचिकित्सक मनोरोगियों की पूरी बात को सुनकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाये न कि अपना पक्ष रखे. इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. कमालुद्दीन शेख, डॉक्टर संगीता जैन, डॉक्टर हसन मानो, बन्दना  बालचंदानी, डॉक्टर महिमा सिंह एवं प्रशांत रघुवंशी आदि बड़ी संख्या में मनोविज्ञान की विद्यार्थी उपस्थित थे. 
डी.ए.वी. पी.जी. कालेज के मनोविज्ञान विभाग में स्टूडेंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका विषय ’’मनोवैज्ञानिक ज्ञान कौशल और करियर निर्माण’’ था। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. बी.सी.कर (साइंटिस्ट, डीआरडीओ) थे। उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान के जरिए हम अपने को खुद खुश रख सकते हैं और दूसरों को भी खुश रख सकते हैं। इसलिए इसके स्वरूप जीवन जीने में काफी सहायता मिलती है। मनोविज्ञान से ही हमें जीवन में बेहतर निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। मनोवैज्ञानिक परामर्श दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान में सहायक होता है आज वर्तमान की अति व्यस्त जीवनशैली और तनावपूर्ण माहौल में व्यक्ति को मानसिक रूप से स्वस्थ भी कर रहा है इसमें मनोविज्ञान की भूमिका देवदूत जैसी है। मनोविज्ञान एक नई दृष्टि देता है और इसका मूल मंत्र है कि दृष्टि बदलो तो सृष्टि बदल जाती है। मनोविज्ञान के माध्यम से खुश रहने के तरीकों का भी वर्णन डॉ बीसी कर ने किया। और कहा कि जीवन में यदि खुश रहना है तो रोमांचक बदलाव लाएं और इससे व्यक्ति उर्जावान महसूस करता है।
इस सेमिनार की अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्य गोपाल जी ने किया तथा कहा कि मनोविज्ञान एक जीवन जीने की कला है और इसी मनोविज्ञान से व्यक्ति में रचनात्मकता आती है। हमारी जीवन की सार्थकता मनोविज्ञान के जरिए सिद्ध होती है। धीरे-धीरे ज्ञान की विभिन्न शाखाओं पर मनोविज्ञान का प्रभाव महसूस होने लगा हैं। और यह अन्य विषय की समस्याओं को भी समझने में उपयोगी हो रहा है । जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को मनोविज्ञान जरूर पढ़ना चाहिए यह ऐसा विषय है जो मनुष्य के जीवन के प्रत्येक पहलू को एक वास्तविक दृष्टिकोण से समझता है। इस कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ ऋचा रानी यादव ने किया तथा कार्यक्रम में डॉ.कल्पना सिंह, डाॅ. अखिलेंद्र सिंह, डॉ. कमालुद्दीन शेख, डॉ. राजेश झा, प्रशांत रघुवंशी आदि उपस्थित थे ।
डी.ए.वी. पी.जी. कालेज के मनोविज्ञान विभाग में विश्व अल्जाइमर डे सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’ अल्जाइमर और डिमेंशिया साथ-साथ ’’ था। जिसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर के. एस.सेंगर (रिनपास, रांची) थे। उन्होने कहा की अल्जाइमर में देखभाल करने वालों का उत्तरदायित्व बढ़ जाता है। शुरुआती दौर में डिमेंशिया का असर कम होता है इसलिए लोग पहचान नहीं पाते और बाद में सोचने समझने की शक्ति धीरे – धीरे कम होने लगती है । इसके लिए एक योजनाबद्ध तरीके से देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। परिवार तथा समाज ऐसे व्यक्ति को सार्थक, गरिमा पूर्ण और आत्मनिर्भर जिंदगी के लिए मदद कर सकते हैं। इसके साथ सबसे पहले समय तथा स्थान का बोध कराना चाहिए । ऐसे व्यक्तियों की देखभाल में कभी भी गुस्सा नहीं दिखाना चाहिए और अपने मन- मस्तिष्क को सक्रिय रखना चाहिए ।यह बिमारी बढ़ती उम्र के साथ साथ कम उम्र (42-50) में भी हो सकती है । ॅ.भ्.व्. की रिपोर्ट के मुताबिक 6-7ः संभावना कम उम्र में होने की होती हैं । इसके लिए स्ट्रेस लेवल कम रखने की आवश्यकता है।इस कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की और कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यगोपाल जी ने किया और उन्होंने कुछ नैदानिक उपकरण की चर्चा की जो अल्जाइमर के रोगियों को पहचानने में मददगार साबित हो सकती है।इस कार्यक्रम का संचालन डा. ॠचा रानी यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डा. अखिलेंद्र कुमार सिंह ने किया, कार्यक्रम में डॉ. कल्पना सिंह और कमालुद्दीन शेख एवं प्रशांत रघुवंशी भी मौजूद थे ।
डीएवी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग और इंडियन एकेडमी आफ मेंटल हेल्थ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया, जिसका विषय बदलते भारत में मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता था । जिसके मुख्य वक्ता के रूप में मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी लंदन के प्रोफेसर विमल शर्मा थे, जिन्होने कहा कि अगर खुश रहना है तो इन पांच बातों का पालन करें :-
– रोज के कार्यों को ठीक तरह रेगुलर करें
– एक्सरसाइज करें
– किसी की बुराई न करें
– अपने आस पास की सुंदर प्रकृति और अच्छे दोस्त,लोग आदि के लिए आभारी रहें
– जीवन में एक दूसरे से कम्युनिकेशन बनाए रखें।
प्रोफेसर जे.यस.त्रिपाठी बीएचयू ने सभी का स्वागत किया और कहा कि विभिन्न प्रकार के योग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है ।कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यगोपाल जी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की सुविधा गावों में नहीं इसलिए असमानताएं हैं। वहाँ टेलीमेंटल हेल्थ सुविधा प्रदान किया जा सकता है। मानसिक विमारियों की पहचान के लिए गांवों में बवनदेमससवत की नियुक्ति की जाय जिससे कि लोगो को आसानी से अवेयर किया जा सके। नशाखोरी गांवों में ज्यादा हो रही है उसके लिए उसके दुष्परिणामो के सम्बंध में बड़े बड़े होर्डिंग लगाए जाएं। बच्चों के स्कूल में वैलनेस सेंटर हों और स्कूल लेवल पर उनकी स्क्रीनिंग की जाय।डा. ऋचा रानी ने प्दकपंद ंबंकमउल व िउमदजंस ीमंसजी की मुख्य लक्ष्यों को बताया जिससे कि धरातल तक मानसिक स्वास्थ्य की सुविधाएं लोगो को मिले और लोग खुलकर अपनी समस्याओं को शेयर करें।डॉ लक्ष्मण यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया और राजेश जैन ने धन्यवाद दिया। इस पूरे कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए एक्सपर्ट्स से अपनी राय मांगी।

Dr. Rakesh Jain

Dr. H.S. Asthana

Prof. Amool Jain

Dr. Ashok Rai

डी.ए.वी. पी.जी. कालेज के मनोविज्ञान विभाग में में विश्व मानसिक दिवस का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’आत्महत्या का कारण एवं निवारण’’ था। जिसके मुख्य वक्ता के रूप में डा. श्रेयांश द्विवेदी ने कहा कि आत्महत्या की प्रवृत्ति युवाओं में पारिवारिकए सामाजिक एवं बढ़ते कैरियर के बोझ के कारण बढ़ रही है। यदि उनके खतरनाक एवं नकारात्मक आवेगों को न रोका जाए तो यह भविष्य में महामारी का रूप ले सकता है। यदि तत्कालिक रूप से आत्महत्या को रोकना है र्तो इ.स.ीटी.तकनीक सबसे कारगर सिद्ध होता हैं। कुछ दवाओं द्वारा भी ऐसे सोच को रोका जा सकता है ।कार्यक्रम में विषय की स्थापना मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्य गोपाल जी ने किया और कहा कि आत्महत्या करने वालों को समझाने से ज्यादा सहयोग एवं केयर करने की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिचा रानी यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ कल्पना सिंह ने किया। कार्यक्रम में डा0 अखिलेन्द्र सिंहए डा0 कमालुद्दीन शेखए डॉ.संगीता जैनए डॉ. स्वाति सुचिरिता नंदाए डॉ.वंदना बालचंदानीए डॉ. प्रियंका सिंह एवं डॉ.महिमा सिंह आदि उपस्थित थे ।
डी.ए.वी. पी.जी. कालेज के मनोविज्ञान विभाग में में हिलींग कार्यशाला का आयोजन का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’ स्वास्थ्यए समृद्धि और प्रसन्नता ’’ था। जिसके मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर संजय सक्सेना जी ने कहा कि इंसान मनोविज्ञान से संचालित होता है। लोगों के जेनेटिक एक्सप्रेशन भी मनोविज्ञान से ही संचालित होता है जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। इंसान के मनरूस्थिति से जींस के परिचालन बदल जाते हैं और इंसान बहुत सी बीमारियों को ठीक कर सकता है। व्यक्ति के समृद्धि में विश्वास का बड़ा योगदान है। विश्वास के स्तर को बढ़ाकर समृद्धि हासिल की जा सकती है। यदि हमारा स्वास्थ्य सही है तो प्रसन्नता भी साथ साथ चलती है।इस कार्यशाला की अध्यक्षता डा0 शिव बहादुर सिंह जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 ऋचा रानी यादव ने किया तथा विषय की स्थापना एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्य गोपाल जी ने किया। कार्यक्रम में डा0 कल्पना सिंहए डा0 अखिलेन्द्र सिंहए डा0 कमालुद्दीन शेखए डा0 मिश्रीलालए डा0 संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
डी.ए.वी. पी.जी. कालेज के मनोविज्ञान विभाग में विश्व अल्जाइमर डे सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ’’ अल्जाइमर के कारण डिमेंशिया की समस्या ’’ था। जिसके मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग के विभागाअध्यक्ष डा0 सत्यगोपाल जी थे। उन्होने कहा की अल्जाइमर में देखभाल करने वालों का उत्तरदाईत्व बढ़ जाता है। शुरुआती दौर में चुकी डिमेंशिया का असर कम होता है इसलिए लोग पहचान नहीं पाते बाद में सोचने समझने की शक्ति धीरे.धीरे कम होने लगती है । इसके लिए एक योजनाबद्ध तरीके से देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। परिवार तथा समाज ऐसे व्यक्ति को सार्थकए गरिमा पूर्ण और आत्मनिर्भर जिंदगी के लिए मदद कर सकते हैं।सबसे पहले समय तथा स्थान का बोध कराएं रू विभिन्न प्रकार के रिमाइंडर लगाएंए एक आसानी से पढ़ने वाली बड़ी घड़ी दीवाल पर लगाएंए कैलेंडर तथा चार्ट लगाएं तथा खाने पीने वाली चीजों पर भी विशेष ध्यान दें जिससे कि वह उसे पहचान सके।ऐसे व्यक्तियों की देखभाल में कभी भी गुस्सा ना दिखाए रू हमेशा धैर्य रखें व्यक्ति के बदलते तथा मुश्किल व्यवहार को संभालते संभालते शायद देखभाल करने वाले खुद मायूस हो जाते हैं और उन्हें गुस्सा आने लगता है आसपास के लोग उल्टा सीधा बोलने लगते हैं।व्यक्ति का निजी इतिहास समझे चाहे आप व्यक्ति को सालों से जानते होए हो सकता है कि उससे आपको पुरानी बातों उसने आपको पुरानी बातें नहीं बताई हो पर डिमेंशिया जब बढ़ता है तो व्यक्ति कई सालों पहले की बातों का भी बताने लगता है यह पागलपन नहीं बल्कि उनकी भी पुरानी बातों का पुनः सक्रिय होना है। मन मस्तिष्क को सक्रिय रखें रू कुछ हल्के.फुल्के कामों को दें जिससे कि उनका मस्तिष्क सक्रिय रहे और उनके थकान की भी संभावना न हो इससे उनकी पसंद और नापसंद का भी विशेष ध्यान रखा जा सकता है।यह बिमारी बढ़ती उम के साथ साथ कम उम्र ; 42.50 द्ध में भी हो सकती है । W.H.O. की रिपोर्ट के मुताबिक 6.7ः संभावना कम उम्र में होने की होती हैं । इसके लिए स्ट्रेस लेवल कम रखने की आवश्यकता है। इस सेमिनार की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा0 सत्यदेव सिंह जी ने किया तथा कहा की अल्जाइमर के कारण ही डिमेंशिया भूलने की बीमारी की समस्या आती है और हमेशा धैर्य रखें व्यक्ति के बदलते तथा मुश्किल व्यवहार को संभालते रहें। कार्यक्रम का संचालन डा0 ऋचा रानी यादव ने किया। तथा धन्यवाद डा0 कल्पना सिंह ने दिया। कार्यक्रम में डा0 विमल शंकर सिंहए डा0 संगीता जैनए डा0 अखिलेन्द्र सिंहए डा0 कमालुद्दीन शेख आदि उपस्थ्ति थे।
Keeping in mind the various types of competative examination, the Department of Psychology organized a PSYCHO-QUEST program. Students will be rewarded for this. Especially objective type questions in the UGC and PCS examination were kept in this competition. Best wishes to participants for success.

वर्तमान परिवेश में यदि जीवन की प्रत्यंचा पर स्वार्थी महत्वकांक्षाओं को चढ़ाया जाय तो महाभारत होकर ही रहता है। आज मनोविज्ञान विभाग ने बड़ा ही रोचक Behavioral neuroscience symposium को Organize किया।। Keynote speaker के रूप में Prof. V.N.Mishra ( Medical superintendent, IMS, B.H.U.)ने मस्तिष्क के चारो Lobs की भूमिका पर प्रकाश डाला।। Specially he has focused the role of frontal lobes in problem solving, judgement and impulse control. I would like to thanks Prof. V.N.Mishra sir for this noble work.