About Library

A Library is a collection of materials, books or Media that are easily accessible for use and not just for display purposes. It is responsible for housing updated information in order to meet the user’s needs on a daily basis.

Library Mission & Vision

A Library is a collection of materials, books or Media that are easily accessible for use and not just for display purposes. It is responsible for housing updated information in order to meet the user’s needs on a daily basis. “To Provide Right Document/Information to the Right Reader at the Right Time” DAV PG College Library aims to provide an environment where students and faculty members can develop lifelong Learning Development. The college library is a knowledge Centre which has rich resources mainly in Commerce, Social Science, And Arts. It came in to existence along with the foundation of the college, ie in 1938. The college library has a fully furnished library. The staff of the library is constantly enriching and updating the library. The Library has a rich collection of reference sources like Encyclopedias, Atlases, Dictionaries, and Multivolume Sets of Books, Rachnawali, Granthawali, Many Standards Magazines, journals, Newspapers etc. Our College Library provides facilities E-resources through INFLIBNET N-List AND NDL (National Digital Library of India) resources and some open access resources. The Orientation Program is conducted at  the commencement of new academic session every year related to N-list for Students.
NameDesignation
Prof. Anup Kumar MishraCoordinator
Prof. Poonam SinghMember
Dr. ZiyauddinMember
Dr. Taru SinghMember
Dr. Shalini SinghMember
Smt. Ruchi BhatiaMember Secretary

Rules & Regulation

1. ग्रंथालय में पुस्तकें ग्रंथालयाध्यक्ष द्वारा निर्धारित दिन व समय में ही ग्रंथालय परिचय-पत्र द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
2. स्नातक छात्रों को दो, स्नातकोत्तर छात्रांें को चार तथा शोध छात्रों को अधिकतम छः पुस्तकें देय होगी।
3. पुस्तक लेने हेतु छात्र-छात्राओं को स्वयं ग्रंथालय में उपस्थित होना आवश्यक है।
4. ग्रंथालय में पुस्तकें 15 दिनों के लिए निर्गत की जायेगी।निर्धारित तिथि पर पुस्तकें वापस न करनें पर ग्रंथालयाध्यक्ष द्वारा निर्धारित विलम्ब शुल्क देय होगा।
5. ग्रंथालय से प्राप्त पुस्तक विद्यार्थी से खो जाने अथवा क्षतिग्रस्त होने पर ग्रंथालयाध्यक्ष के आदेश से सम्बन्धित पुस्तक की नवीनतम संस्करण की प्रति ही स्वीकार होगी।
6. ग्रंथालय में पुस्तकों की संख्या निश्चित मात्रा में उपलब्ध है जिन छात्रों को पुस्तक न उपलब्ध हो सके उनके लिये सम्बन्धित पुस्तक के कुछ अध्याय की निश्चित शुल्क जमा कर छायाप्रति प्राप्त की जा सकती है।
7. ग्रंथालय उपयोग पत्र अहस्तान्तरणीय है।
8. ग्रंथालय परिचय-पत्र खो जाने पर इसकी सूचना तुरन्त ग्रंथालयाध्यक्ष को दी जानी चाहिए तथा इसकी दूसरी प्रति कार्यालय में शुल्क निर्धारित करके प्राप्त की जा सकती है।
9. समाचार-पत्र,पत्रिकायें व सन्दर्भ ग्रंथ वाचनालय में ही पढ़ने के लिये ही सुलभ रहेगी,घर ले जाने के लिये नहीं ।
10. ग्रंथालय आपके महाविद्यालय की पावन और मूल्यवान सम्पत्ति है, इसे किसी भी प्रकार की क्षति या हानि न पहुॅचायें ।
11. ग्रंथालय स्थित वाचनालय में छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि शान्तिपूर्वक अध्ययन करें ताकि दूसरों के अध्ययन में अवरोध न उत्पन्न हों।
12. महाविद्यालय ग्रंथालय में पी0जी0 व शोध छात्रों हेतु इण्टरनेट सुविधा व यू0जी0सी0 की ऑनलाइन सुविधा से प्राप्त जर्नल्स उपलब्ध है।
13. महाविद्यालय ग्रंथालय में विभिन्न विषयों की लगभग 35 जर्नल्स अध्यापकेां एवं पी0जी0 व शोध छात्रों हेतु उपलब्ध है।
14. महाविद्यालय के छात्रों हेतु प्रतियोगी पत्रिकायें व अंग्रेजी व हिन्दी समाचार-पत्र भी उपलब्ध है,जो ग्रंथालय के वाचनालय मैं बैठकर पढ़ा जा सकता है।
  1. OPAC facility
  2. Computerized Barcode enabled issue-return of books through (SOUL) Library Management Software
  3. Reference Service
  4. Reading/ Study Room for U.G. Student
  5. Special air condition reading rooms for P.G. student and Researches scholar
  6. Photocopying Facility
  7. Supportive bring your own device and books Facility
  8. Reference Service
  9. Plagiarism Detection Software Service for Research Scholar
  10. Internet/Wi-Fi facility
  11. News Clipping Service
Monday to Saturday 10:30 AM to 6:30 PM
Circulation Hours 10:30 to 4:00 PM
Working Hours –   8 Hours Per Day
48 Hours Per Week